Pashu Suraksha Yojana: लोक निर्माण विभाग व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नियोजित बैठक में पशुपालन सुरक्षा हेतु एक बड़ा ऐलान किया गया जहां पर जिन घरों पर भी गाय वा भैंस होगी उन को प्रतिमाह ₹5000 तक की धनराशि देने की बात हुई जहां पर गाय और भैंसों के इलाज हेतु अलग से हर साल ₹10000 तक देने की बात हुई जहां पर देश भर के गरीब व गांव के किसानों के लिए यह बेहद ही खुशहाली की बात है जहां पर उसका 1 जनवरी से आवेदन भी शुरू होने वाला है
1 जनवरी 2023 से हो सकता है आवेदन शुरू डायरेक्ट आपके घर में आएंगे कार्यकर्ता जिन घरों पर होंगे गाय वा भैंस उन्हें मिलेगा ₹5000 तक की प्रति माह धन राशि आज के समय में ज्यादातर लोग गायों को भैसों को अपने घर पर नहीं रखते जिस कारण उनको दूध डेरीयों में रखा जाता है और उनका सही से देखभाल नहीं हो पाती जिस कारण गाय-भैंसों की जनसंख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है जिस कारण लोक निर्माण विभाग व माननीय प्रधानमंत्री जी की बैठक में सभी की राय ले करके ऐसी योजना को शुरू करने की बात कही है अगर यह योजना शुरू हो जाती है तो प्रतिभा जिनके घर पर गाय वा भैंस हैं उनको ₹5000 की नगद राशि को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी
कैसे उठाएं योजना का लाभ ( Complete Information ) -
Pashu Suraksha Yojana माननीय प्रधानमंत्री जी के लोक निर्माण विभाग की बैठक में हमारे पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह अनेक लोगों की साथ में यह गणना की गई कि जो भी गरीब किसान हैं उनके खाते में प्रति गाय का ₹5000 माह देना चाहिए जिससे सरकार देश में दो अनेकों प्रकार की गायों को रखने की चलन बढ़ जाएगा वा गायों की आबादी तेजी से बढ़ेगी
आज के समय में लुप्त होती गाय और भैंस की प्रजाति को बचाए रखने के लिए और आने वाली पीढ़ी को स्वास्थ्य देने के लिए इस प्रकार की योजना का शुरुआत किया जा रहा है जहां पर गरीब वा किसानों को यह सुविधा मिल पाएगी
कैसे करना होगा आवेदन -
सर्वप्रथम योजना का शुरुआत नए साल के अवसर 1 जनवरी 2030 को हो सकता है फिलहाल अभी योजना से संबंधित कुछ न्यूज़ ही मीडिया को मिली है जहां पर योजना का शुरुआत की डेट को घोषित किया गया जो कि 1 जनवरी 2023 है Pashu Suraksha Yojana जहा़ं पर सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आप लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने का फॉर्म रिलीज हो जाएगा उसकी नोटिस जैसे ही आती है हम आप लोगों के साथ में संपूर्ण जानकारी मीडिया के माध्यम से साझा करेंगे
Pashu Suraksha Yojana ऑनलाइन अप्लाई करने के उपरांत आप लोगों के पास में गाय वा भैंस का होना आवश्यक है आप लोगों के पास में जितनी भी गाय वा भैंस होंगी उन्हें सरकारी अधिकारियों द्वारा वेरीफाई करके आप लोगों को प्रतिमाह प्रति गाय और भैंस का ₹5000 दिया जाएगा
क्या होगें ज़रूरी दस्तावेज ( Important Documents ) -
जिस प्रकार कुछ समय पहले सभी गायों और भैंसों का टीकाकरण हुआ था जिसमें गाय और भैंसों के काम में पीले कलर के पीने को लगाया जाता था उसी प्रकार से जनगणना भी हुई थी तत्पश्चात उससे पता चलता है कि गायों और भैंसों की प्रजाति कितनी ज्यादा कम हो गई है जिससे अभी उसी के उपरांत जितनी भी गायों का भैैंस हैं उनके जनगणना के आधार पर उनको कुछ दस्तावेज देने होंगे
• गाय मालिक का आधार कार्ड
• निवास प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटो
• एक्टिव मोबाइल नंबर